लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- मैगलगंज कस्बे स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में एक ग्राहक के खाते से 20 हजार रुपए निकल गए। खाता धारक धनराशि निकालने गया तो मामला सामने आया। खाता धारक अब शिकायत कर रहा है। औरंगाबाद चौकी क्षेत्र के फरिया पिपरिया गांव निवासी हरिवंश ने बताया कि वह शनिवार को मैगलगंज कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा जाकर अपने खाते से नगदी निकालने के लिए विड्राल जमा किया। कैश काउंटर पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनके खाते में कोई राशि नहीं है, जबकि उनके अनुसार खाते में करीब 21 हजार रुपए जमा थे। जांच में पता चला कि उक्त राशि पहले ही निकाली जा चुकी थी। पीड़ित शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो उसे साइबर फ्रॉड कहकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने को कहा गया। अब ग्राहक बैंक शाखा से लेकर थाना पुलिस के चक्कर काटने पर मजबूर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...