जमशेदपुर, जून 17 -- प्रेम रंजन प्रसाद ने मंगलवार को जमशेदपुर में क्षेत्र स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय रिज़र्व बैंक झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह उपस्थित रहे । क्षेत्रीय निदेशक द्वारा वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग ओम्बड्समैन योजना तथा जनता के व्यापक वित्तीय हित से जुड़ी अन्य अनेक योजनाओं (जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, स्टैंड-अप इंडिया आदि) तथा डिजिटल बैंकिंग से संबन्धित विषयों पर जानकारी प्रदान की गयी । क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि वित्तीय साक्षरता एक ऐसा विषय है जो हमारे जीवन के प्रत्येक पहलू को प्रभावित करता है एवं हमारे समाज के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वित्तीय साक्षारता का अर्थ है अपने धन के बारे...