गुड़गांव, नवम्बर 19 -- सोहना, संवाददाता। सोहना शहर चौकी पुलिस ने बुधवार को गश्त के दौरान हेरोइन बेचने की फिराक में खड़े एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की है। शहर चौकी पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक युवक नागरिक अस्पताल के पीछे वाले रास्ते पर हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान वार्ड 9, जखोपुर निवासी गौरव के रूप में हुई है। पुलिस ने गौरव के पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब इस ड्रग्स रैकेट के अन्य संपर्कों की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...