कौशाम्बी, सितम्बर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद भरवारी के सिंघिया निवासी अरुण कुमार केसरवानी ने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं। कोखराज में प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर उनका महाराजा रेस्टोरेंट के नाम से होटल है। आरोप है कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे बगल के जायसवाल होटल के संचालक अपने भाई के साथ उनके होटल आए व कस्टमर को अपने होटल ले जाने लगे। विरोध पर आरोपियों ने पीड़ित को गाली-गलौज करते हुए जानलेवा धमकी दी। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...