मऊ, अप्रैल 16 -- घोसी (मऊ)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के इंदारा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर मंगलवार की शाम तेल की मात्रा को लेकर ग्राहक व पंप संचालक के बीच जमकर लात-घूसों से मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर हुई मारपीट के दौरान दोनों लोगों को चोंटें भी आई। काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र होने से हंगामे और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ते हुए तितर-बितर किया। साथ ही साथ दोनों पक्षों के लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। उधर, पेट्रोल पम्प संचालक ने 3 लाख कीमत के सोने के चैन और 2 लाख के ब्रेसलेट छिनने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के लखनी मुबारकपुर निवासी युवक गुलशन कुमार मंगलवार की शाम करीब लगभग...