लखनऊ, सितम्बर 8 -- ग्राहकों की डिमांड पर गाड़ियां चुराने वाले गिरोह के सदस्यों को ठाकुरगंज पुलिस ने रविवार रात दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 20 बाइक व एक स्कूटी बरामद हुई है। आरोपी तीन हजार रुपए में स्कूटी व पांच हजार रुपए में चोरी की बाइक बेच देते थे। वहीं, बीकेटी पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 11 बाइक बरामद हुई हैं। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक बरी रोड जंगल के पास चोरी की गाड़ियों के साथ कुछ लोगों के होने की सूचना मिली। ठाकुरगंज पुलिस टीम ने छापेमारी कर ठाकुरगंज के अहमदगंज पजावा निवासी जुनैद, जावेद, सज्जादबाग के अरस, हुसैनबाद के सलमान व सीतापुर सदरपुर के वंश, राहुल गुप्ता व एक किशोर को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सभी लोग ठाकुरगंज में किराए पर रहकर मजदूरी करत...