देवरिया, अक्टूबर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। मईल चौराहे पर आभूषण के लेनदेन के विवाद में ग्राहकों पर एसिड फेंकने वाले सराफा को गुरुवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी दुकानदार को जेल भेज दिया गया। उधर गंभीर रूप से झुलसे एक युवक का उपचार बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मईल थाना क्षेत्र के ग्राम पनिका की रहने वाली एक महिला ने करीब 10 माह पूर्व गांव के ही रहने वाले सराफा दुकानदार अरविंद वर्मा के यहां जेवर बंधक रख आठ हजार रुपये ले लिया। कुछ दिन पहले महिला ने रुपया वापस कर दिया। इसके बाद दुकानदार ने दीपावली के बाद आकर आभूषण ले जाने की बात कही। गुरुवार को आभूषण मांगने के लिए अरविंद वर्मा के मईल चौराहा स्थित दुकान पर महिला अ...