जहानाबाद, अप्रैल 19 -- अरवल, निज संवाददाता। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अरवल के कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में दुकानदारों की जानकारी दी गयी। जिला दवा दुकानदार संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को कुर्था बाजार सहित विभिन्न बाजारों में दवा दुकानदारों को बैठक में लिए गए निर्णय से अवगत कराते हुए हिदायतें दी गयी कि सही क्रय विक्रय पत्रक के द्वारा ही दवा की खरीद एवं बिक्री करें। असाध्य रोगों के बारे में सभी ग्राहक एवं मरीज को भी जानकारी दी जाए। ग्राहकों को सेवा भावना के तहत औषधि का विक्रय किया जाए। घर से दवा की बिक्री किसी भी हाल में नहीं करें। बिना लाइसेंस के जिले में दवा दुकान नहीं खोलें नहीं तो ऐसे दुकानदार पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा। जिला दवा दुकानदार संघ अध्यक्ष ने बताया कि सभी दुक...