किशनगंज, जुलाई 2 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता भारतीय स्टेट बैंक ठाकुरगंज शाखा में मंगलवार को बैंक स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बैंक परिसर को आकर्षक ढंग से सजाते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन और एसबीआई की 70 वर्ष की यात्रा को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार ने बैंक के समर्पित सेवाभाव, राष्ट्र निर्माण में योगदान और जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने के सभी बैंक कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए बैंक द्वारा प्रदत्त संकल्प पत्र पढ़ कर प्रतिज्ञा दिलाया। अपने संबोधन में प्रकाश कुमार ने सभी बैंककर्मियों को भारतीय स्टेट बैंक को देश के हर नागरिक के लिए पहली और अंतिम पसंद बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि एसबीआई सिर्फ एक बैंक नहीं, बल्कि देश की आर्थिक रीढ़ है और हमें इ...