रुद्रपुर, दिसम्बर 31 -- किच्छा। नए साल को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है। मंगलवार को लालपुर में चेकिंग के दौरान एक ढाबा संचालक को ग्राहकों को शराब परोसते हुए गिरफ्तार किया गया। मौके से शराब की बोतल बरामद कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लालपुर पुलिस चौकी प्रभारी बसंत प्रसाद पुलिसकर्मियों के साथ होटल-ढाबों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान गुड्डू टी स्टाल व ढाबे पर छापेमारी की गई, जहां संचालक ग्राहकों को प्लास्टिक के गिलास में शराब पिला रहा था। पुलिस के पहुंचते ही शराब पी रहे लोग फरार हो गए, जबकि ढाबा संचालक गंगा राम उर्फ गुड्डू को शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...