औरंगाबाद, जून 23 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास रविवार शाम ग्राहकों को लेकर दो दुकानदारों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से एक-एक प्राथमिकी दर्ज की और ओबरा निवासी रामजी प्रसाद गुप्ता और अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि विवाद ग्राहकों को लेकर शुरू हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी अजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...