नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- KTM के फैंस के लिए एक जरूरी अपडेट आ गया है। कंपनी ने अपनी दो बेहद पॉपुलर ADV बाइक्स KTM 390 एडवेंचर और 390 एडवेंचर X की कीमतों में बड़ा इजाफा कर दिया है। ये बढ़ोतरी 20,000 रुपये से लेकर 27,000 रुपये तक की है। कीमत बढ़ने की वजह GST 2.0 है, जिसमें 350cc से ऊपर की बाइकों पर टैक्स 31% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि अब ये बाइक्स कितने में मिलेंगी? यह भी पढ़ें- मारुति ने 39,506 कारों को बुलाया वापस, कंपनी ने इस मॉडल के लिए जारी किया रिकॉलGST बफर खत्म- KTM ने अब बढ़ाई कीमतें GST 2.0 लागू होने के बाद कुछ महीने तक बजाज ऑटो ने KTM और ट्रॉयम्फ (Triumph) की बड़ी बाइकों के लिए खुद टैक्स का बोझ झेल लिया था। इससे KTM की कीमतें स्थिर रहीं और पिछले महीने कंपनी ने रिकॉर्ड सेल भी की थी। लेकिन, अब यह 'बफर पीरियड' खत्म ...