सीवान, नवम्बर 4 -- सीवान, हिप्र। शहर के तरवारा मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह बड़े उत्साह और जन सहभागिता के साथ मनाया गया। तीन माह तक चले इस आयोजन में वॉकथॉन, गुब्बारा प्रेषण, मानव श्रृंखला निर्माण, क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन, सत्यनिष्ठा की शपथ, ग्राम सभाओ का आयोजन जैसी अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम के दौरान वी फॉर विजलेंस का विशेष प्रतीक बनाकर ईमानदारी, पारदर्शिता और सतर्कता का संदेश दिया गया। बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रैली निकालकर आम जनों को सतर्कता के प्रति जागरूक किया। बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों ने प्लैकार्ड्स के माध्यम से भ्रष्टाचार निरोध और ईमानदारी के संदेश दिया। साथ ही सभी ने निष्ठा, पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली। रैली को देखकर अनेक नागरिकों ने सतर...