सीवान, अक्टूबर 13 -- सीवान, हिप्र। बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने और सतर्कता बरतने की सलाह दी है। बैंक ने कहा है कि हाल के समय में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़े हैं, इसमें जालसाज फर्जी कॉल, ईमेल या मैसेज के जरिए बैंक खातों की जानकारी चुराकर पैसे उड़ा रहे हैं। ग्राहकों को भेजे गए संदेश में बैंक ने स्पष्ट किया कि वह कभी भी फोन, एसएमएस या ईमेल के जरिए ओटीपी, पिन, पासवर्ड या अकाउंट डिटेल्स नहीं मांगता। बैंक ने ग्राहकों को अनजान लिंक पर क्लिक न करने और किसी भी संदिग्ध कॉल से सतर्क रहने की सलाह दी है। बैंक ने यह भी सुझाव दिया कि ग्राहक अपने मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग में मजबूत पासवर्ड रखें और समय-समय पर उसे बदलते रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत बैंक को दें। ग्राहकों को भ्रष्टाचार मुक्त बैंकिंग...