गुरुग्राम, सितम्बर 6 -- गुरुग्राम में एक लोन कंपनी के महाप्रबंधक (जनरल मैनेजर) को गिरफ्तार किया गया है। उस पर ग्राहकों को फर्जी एनओसी जारी 11 करोड़ रुपए से अधिक की रकम गबन करने का आरोप है। वह कुल स्वीकृत रकम से कम रकम लेकर ऋण बंद कर देता था और फिर ग्राहकों को फर्जी एनओसी जारी कर देता था। पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक निजी ऋण प्रदाता कंपनी के महाप्रबंधक को 11.25 करोड़ रुपए के कथित गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कंपनी के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके कथित तौर पर ऋण चुकाने के नाम पर धन उगाही की। पुलिस ने आगे बताया कि वह कुल स्वीकृत राशि से कम राशि लेकर ऋण बंद कर देता था और फिर ग्राहकों को फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर देता था। पुलिस के अनुसार, 18 जून को डाक द्वारा एक गुमनाम शिकायत प्राप्त हु...