चंदौली, नवम्बर 15 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेलवे इंडियन इंस्टीटयूट कालोनी स्थित सामुदायिक भवन सभागार में शुक्रवार की शाम रेलवे कर्मचारी सहकारी बैंक लिमिटेड पीडीडीयू शाखा का अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह और ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक के अध्यक्ष मानस कुमार सशमल, उपाध्यक्ष बिपुल कुमार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन तथा शाखा प्रबंधक मयंक किशोर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों ने बैंकिंग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बैंक अपने ग्राहकों को पारदर्शी, सुरक्षित और आधुनिक बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। बताया कि आधुनिक डिजिटल सेवाओं जैसे- ऑनलाइन लेनदेन, मोबाइल बैंकिंग, त्वरित लोन सुविधा और ग्राहक हितैषी योजनाओं को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है। बैंक को हाल ही में भ...