पलामू, नवम्बर 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में माप-तौल कार्यालय के शिथिल कार्य-प्रणाली के कारण ग्राहक प्रतिदिन ठगे जा रहे हैं। खुदरा कारोबारी ग्राहकों को घिसे हुए पुराने बटखरे और बिना मानक वाले तराजू से तौल कर सामान दे रहे हैं। बाजार में पत्थरों, इट्टों आदि के बटखारे से तौल कर सब्जी बेची जा रही है। पिछले कई सालों से पलामू के बाजार, दुकान, जन-वितरण प्रणाली की दुकानों में माप-तौल विभाग की ओर से बटखारे और इलेक्ट्रॉनिक कांटो की जांच के लिए रेड नहीं किया है। जिला से लेकर प्रखंडों तक घटतौली का बोलबाला है। कम वजन को लेकर कोई नियंत्रण नहीं है। जन वितरण प्रणाली के दुकानों में भी कम वजन मिलने का शिकायत मिलते रह रहा है। पलामू के माप तौल कार्यालय के प्रभारी सहायक नियंत्रक संजय कुमार भगत ने बताया कि पलामू के बाजार और दुकानों में कांटो के बटखारे क...