नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया प्रीपेड प्लान जोड़ा है। वोडाफोन आइडिया का नया प्रीपेड प्लान डेटा बेनिफिट्स के मामले में बेहतरीन है। इस प्लान की कीमत 419 रुपये है। यह प्लान खासतौर से ऐसे यूजर्स के लिए है, जो हैवी डेटा यूज करते हैं और जिन्हें ओटीटी कंटेंट देखना पसंद है। आइए एक नजर डालते हैं कि वोडाफोन आइडिया के नए 419 रुपये के प्लान में ग्राहकों को क्या-क्या मिलेगा...वोडाफोन आइडिया का 419 रुपये प्रीपेड प्लान वोडाफोन आइडिया का 419 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। वैलिडिटी कम है, लेकिन इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलता है। हालांकि, अनलिमिटेड डेटा 28 दिनों के लिए 300GB कैपिंग के साथ आता है। अगर ग्राहक 300GB डेटा भी यूज कर...