नई दिल्ली़, अप्रैल 12 -- मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अप्रैल 2025 में XL6 की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मारुति XL6 के सभी वैरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। अब इनकी कीमत पहले से ठीक 12,500 रुपये ज्यादा है। प्रतिशत के हिसाब से यह 1.07% तक की कीमत वृद्धि है। आइए नीचे चार्ट में 2025 XL6 की वैरिएंट-वाइज पुरानी और नई कीमतों के बीच का अंतर जानते हैं। यह भी पढ़ें- 33 किमी. का माइलेज देने वाली मारुति वैगनआर हुई महंगी, अब इतने हजार ज्यादा लगेंगे यह भी पढ़ें- 33 किमी. का माइलेज देने वाली मारुति वैगनआर हुई महंगी, अब इतने हजार ज्यादा लगेंगे (source-v3cars)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...