नई दिल्ली, जुलाई 27 -- Xiaomi, Redmi या फिर POCO का स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो यह खबर खास आपके लिए हैं। दरअसल, इन ब्रांड्स के कई स्मार्टफोन्स में सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलना बंद होने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी ने कई स्मार्टफोन्स को अपनी एंड-ऑफ-लाइफ (EOL) लिस्ट में जोड़ दिया है, जिसका मतलब यह है कि इन डिवाइस को अब कंपनी से ऑफिशियल सपोर्ट नहीं मिलेगा। बता दें कि इस समय कंपनी नए HyperOS 3 अपडेट को भी रोलआउट करने की तैयारी में है। चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...इन शाओमी फोन्स को आगे कोई अपडेट नहीं मिलेगा गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने पहले ही Android 16 को अपने एलिजिबिल पिक्सेल फोन्स के लिए रोलआउट कर दिया है। शाओमी भी अपने लेटेस्ट हाइपरओएस 3 (कंपनी की कस्टम एंड्रॉयड 16 स्किन) अपडेट पर फोकस कर रही है। कंपनी ने Xiaomi 15 और Xi...