नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- अगर आप Airtel के ग्राहक हैं और विदेश यात्रा पर जाने से पहले इंटरनेशनल रोमिंग पैक से रिचार्ज करने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एयरटेल ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 648 रुपये वाला अपना एंट्री-लेवल वन-डे आईआर पैक अपने पोर्टफोलिया से हटा दिया है। इस प्लान से हटने के बाद, अब 2,999 रुपये का आईआर पैक नया एंट्री-लेवल ऑप्शन बन गया है, जो 10 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है, और टेलीकॉमटॉक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि के अनुसार, मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए, आने वाले महीनों में टैरिफ में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि हाल ही में कुछ प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने डेली 1GB डेटा वाले प्लान हटा लिए हैं।एयरटेल ने हटाया 648 रुपये वाला आईआर पैक 648 रुपय...