अलीगढ़, सितम्बर 25 -- अलीगढ़। जीएसटी में किए गए बदलाव को लेकर बुधवार को अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मामू भांजा में कोल विधायक अनिल पाराशर के साथ स्टीकर चिपकाओ अभियान चलाया। दुकानदारों को जीएसटी में हुए बदलाव व फायदे के बारे में बताया। कोल विधायक अनिल पाराशर व प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र वाष्णेर्य ने कहा कि जीएसटी में किए गए बदलाव का फायदा ग्राहकों को दें। इससे लोगों को फायदा मिलना चाहिए। व्यापारियों को इससे कोई परेशानी नहीं होगी। प्रधानमंत्री ने नवरात्र में जीएसटी कम करके उपहार दिया है। स्थानीय उद्योग व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। स्वदेशी उत्पादों का प्रचार प्रसार और विक्रय आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...