हरिद्वार, मई 30 -- रिटेल में कंबल शॉल का कारोबार करने वाले हौजरी दुकानदारों ने आरोप लगाया साइकिल रिक्शाओं पर कंबल, शॉल का काम करने वाले लोग होटल, पार्किंग, धर्मशालाओं के बाहर खड़े होकर खराब माल बेचकर चले जाते हैं। जल्द ही इन लोगों को यहां से खदेड़ा जाएगा। शुक्रवार को हरिद्वार रिटेल हौजरी दुकानदारों ने मारवाड़ी निवास बड़ी सब्जी मंडी में बैठक आयोजित की। इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि धर्म नगरी में बड़ी संख्या में कंबल शॉल की दुकान पिछले कई वर्षों से स्थापित है जो की अपने अच्छे माल व व्यवहार के लिए दूर-दूर तक जानी जाती हैं। यह दुकानदार सरकार को भी समय-समय पर लाखों रुपए का टैक्स जमा करवाते हैं। परंतु कुछ समय से दुकानों पर ग्राहकों की स्थिति ना के बराबर हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...