आजमगढ़, जून 14 -- अमिलो, हिन्दुस्तान संवाद। अल जामेय अतुल अशरफिया मुबारकपुर के समीप बैंक आफ बड़ौदा की नई शाखा का उद्घाटन अंचल प्रमुख मिथलेश कुमार ने फीता काटकर किया गया। अंचल प्रमुख मिथिलेश कुमार ने कहा कि ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होने कहा कि बैंक आफ बडौदा देश के अलावा विदेशो में भी संचालित है। अपने देश मे पहली शाखा 1908 मे खोली गई। 1911 मे मुंबई मे इसकी मेन आफिस खुली। उन्होंन बताया कि वाराणसी अंचल से प्रदेश के19 जनपद संचालित होते है। आजमगढ की दसवी ब्रांच का शुभारंभ मुबारकपुर मे आज हुआ है। इस शाखा का व्यावसायिक लक्ष्य, 31मार्च 2026 तक 50 करोड़ निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर अजीत सिंह, सरफराज अहमद, रंजन यादव, यशवंत कुमार, मुकेश सिंह, मोहम्मद जियाउल्लाह अंसारी, डाक्टर भूपेंद्रवीर सिंह, नाजिमे आला हाजी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.