नोएडा, अगस्त 25 -- - हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने वाली सेक्टर-चार स्थित कंपनी में आरोपी करता था काम - महाकुंभ मेला के दौरान आरोपी ने ग्राहकों से हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर लिए थे रुपये - कंपनी मालिक ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ फेज-वन थाने में दर्ज कराया केस नोएडा, संवाददाता। नोएडा, संवाददाता। हॉलिडे और ट्रैवल प्लान करने वाली एक कंपनी का पूर्व कर्मचारी ग्राहकों के साढ़े सात लाख रुपये लेकर फरार हो गया। कंपनी प्रबंधन ने अदालत के आदेश पर फेज-वन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-11 में रहने वाले राकेश रंजन ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि सेक्टर-4 में उनकी एपिक यात्रा के नाम से कंपनी का कार्यालय है। कंपनी में 9 जनवरी 2025 को प्रयागराज के प्रीतमनगर निवासी अमित सचान ने बतौर सेल्स एग्जीक्यूटिब के पद पर नौकरी प्राप्त की ...