अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी स्लैब में बदलाव का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है। जीएसटी में कटौती का निर्माताओं ने तोड़ निकाल लिया है। तेल, रिफाइंड व पैक्ड आइटमों के वजन कम हो गए। बाजार में आने वाले नए स्टॉक पर नई एमआरपी कंपनी से पड़ के आ रही है। जीएसटी में छूट का ग्राहकों को फायदा नहीं मिल पा रहा है। ग्राहकों के हिस्से का मुनाफा तेल, रिफाइंड व घी कंपनियां हजम कर रही हैं। केंद्र सरकार ने 22 सितंबर को जीएसटी के 12 व 28 फीसदी स्लैब को समाप्त किया था। पांच व 18 फीसदी का स्लैब चल रहा है। इसमें खाद्य पदार्थों से लेकर अन्य वस्तुओं के दाम कुछ के पांच तो कुछ के शून्य वाले स्लैब में आ गए हैं। इसके अलावा कुछ उत्पादों पर जीएसटी 18 फीसदी हो गई है। जीएसटी कम होने का फायदा उपभोक्ता को नहीं मिल रहा है। वाहन, इलेक्ट्रानिक उत्पा...