नई दिल्ली, जुलाई 15 -- भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से सेडान कारों की डिमांड में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, इसके बावजूद भी मारुति की डिजायर ने इस सेगमेंट में अपना दबदबा बना कर रखा है। बता दें कि मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) साल 2025 की पहली छमाही में देश की तीसरी और सेडान सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस दौरान मारुति सुजुकी डिजायर ने 2 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 96,101 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले इसी दौरान मारुति डिजायर को कुल 93,811 नए ग्राहक मिले थे। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी डिजायर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन अगर एक्सटीरियर की बात करें तो मारुति सुजुकी डिजायर में ग्राहकों को एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लिक एलइडी डीआरएल, एलइडी टेल ल...