बिहारशरीफ, दिसम्बर 21 -- हरनौत, निज संवाददाता। बाजार की बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में कार्यक्रम का आयोजन कर बैंक की उपलब्धियों की जानकारी दी गयी। आंचलिक प्रबंधक ओपी चौधरी ने कहा कि बैंक सिर्फ रुपये के लेन-देन की जगह नहीं, ग्राहकों के सपनों और भरोसे का केन्द्र हैं। अप्रैल में शुरुआत होने के बाद बैंक ने 1500 से अधिक ग्राहक बनाये हैं और 11 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है। यह लोगों के भरोसे का प्रतीक है। केक काटकर कर्मियों व ग्राहकों के बीच खुशिया साझा की। शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने ग्राहकों को बैंक की योजनाओं की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...