नई दिल्ली, फरवरी 15 -- फॉक्सवैगन की कारों को भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। इनमें फॉक्सवैगन वर्टस, टाइगुन और टिगुआन जैसे मॉडल शामिल हैं। अगर बीते महीने यानी जनवरी, 2025 में हुई बिक्री की बात करें तो फॉक्सवैगन वर्टस और टाइगुन को 1,500 से ज्यादा ग्राहक मिले। हालांकि, इस दौरान कंपनी की धांसू एसयूवी टिगुआन को निराशा हाथ लगी। बता दें कि बीते महीने फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan) को सिर्फ 1 ग्राहक मिले। इस दौरान टिगुआन की बिक्री में सालाना आधार पर 99.12 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जनवरी, 2025 में फॉक्सवैगन टिगुआन को 113 ग्राहक मिले थे।दमदार इंजन से लैस है एसयूवी अगर पावरट्रेन की बात करें तो फॉक्सवैगन टिगुआन में ग्राहकों को 2.0-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जो 190bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पी...