नई दिल्ली, अगस्त 1 -- भारतीय बाजार के ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक कंपनी का कद पिछले कुछ महीने से लगातार बढ़ रहा है। हम बात कर रहे हैं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की। इसे जुलाई 2025 में एक बार फिर 3% की सालाना ग्रोथ मिली है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 32,575 काों की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की इसी महीने में बेची गई 31,656 गाड़ियों की तुलना में 3% ज्यादा है। कंपनी की कुल बिक्री में से घरेलू बाजार में 29,159 यूनिट बेचीं और 3,416 यूनिट को देश के बाहर भेजा। जुलाई 2024 में घरेलू और निर्यात दोनों आंकड़ों को मिलाकर कुल बिक्री 31,656 यूनिट रही। टोयोटा के पोर्टफोलियो में ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टैसर, रुमियन, अर्बन क्रूजर हाइराइडर, इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाइक्रॉस, हिलक्स, फॉर्च्यूनर, लेजेंजर, कैमरी, वेलफायर और लैंड क्रूजर 300 जैसे मॉडल शामिल हैं। यह भी ...