बेगुसराय, अक्टूबर 13 -- बेगूसराय। शहर के हीरा लाल चौक स्थित अनुपम स्वीट्स एंड फैमिली रेस्टोरेंट में दीपावली के अवसर पर एक बढ़कर एक शुद्ध घी से बनी मिठाई उपलब्ध है। प्रो.रामलखन और रुपक कुमार ने बताया कि हमारे यहां शुद्धता की पूर्ण गारंटी है। साथ ही, शुद्ध घी से बनी मिठाई ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनुपम फैमिली रेस्टोरेंट में ग्राहकों को घर जैसा स्वाद के साथ खाना परोसा जाता है। हमारे यहां काजू से बनी कई प्रकार की मिठाई, खोआ, रसमलाई, खीरकदम आदि मिठाई खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों की संतुष्टि ही अनुपम स्वीट्स व फैमिली रेस्टोरेंट की पहचान है। शिवा साज टीवीएस में 0% ब्याज पर मिले जूपिटर व एनटॉक बेगूसराय। शहर के सदर प्रखंड के डीपीएस स्कूल के पास महमदपुर स्थित शिवा साज टीवीएस शोर...