नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- अगर आप भी iQOO का स्मार्टफोन या टैबलेट चला रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। iQOO 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होने वाला है और लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने मौजूदा ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। दरअसल, iQOO ने 14 से 16 नवंबर के लिए अपने नेक्स्ट मंथली सर्विस डे की घोषणा की है, जिसके तहत ग्राहक भारत के सभी iQOO सर्विस सेंटर्स पर फ्री डिवाइस मेंटेनेंस सर्विसेस का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने पुष्टि की है कि इस अवधि के दौरान आने वाले ग्राहकों को कोई लेबर चार्ज नहीं देना होगा और साथ ही हैंडसेट की सफाई, सैनिटाइजेशन, सॉफ्टवेयर अपडेट और चुनिंदा एक्सेसरीज मुफ्त में मिलेंगी।iQOO के मंथली सर्विस डे में क्या खास आईकू ने एक्स पर एक पोस्ट में पुष्टि की है कि उसके अगले मंथली सर्विस डे, जो 14 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित किया ज...