नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Realme स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द रियलमी के ढेर सारे स्मार्टफोन नए जैसे हो जाएंगे। कंपनी जल्द लेटेस्ट ओएस अपडेट जारी करने वाली है। खुद रियलमी ने कंफर्म किया है कि Realme GT 8 सीरीज सबसे पहले Android 16 पर बेस्ड बिल्कुल नए Realme UI 7 के साथ आएगी। यह नया यूजर इंटरफेस नवंबर से चीन में अन्य रियलमी स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा। कंपनी ने एक आधिकारिक टाइमलाइन शेयर की है जिसमें बताया गया है कि किस डिवाइस को यह अपडेट कब मिलेगा। अगर आपके पास भी रियलमी का फोन है, तो देखें लिस्ट में आपके फोन का नाम है क्या...कब किस फोन में आएगा Realme UI 7, नीचे देखें लिस्ट गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रियलमी के अनुसार, Realme UI 7 का स्टेबल वर्जन सबसे पहले नवंबर 2025 में Realme GT 7 Pro, GT 7, GT ...