नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- सैमसंग ने इस हफ्ते की शुरुआत में वन यूआई 8 के ग्लोबल रोलआउट की घोषणा की थी, और गैलेक्सी S25 सीरीज कंपनी के उन स्मार्टफोन्स में से पहला है जिन्हें एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड अपडेट मिला है। आधिकारिक घोषणा के कुछ ही समय बाद, भारत में सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के यूजर्स ने एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड अपडेट के आने की सूचना देनी शुरू कर दी। लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट्स से हिंट मिलता है कि अपडेट में सितंबर सिक्योरिटी पैच भी शामिल है। लगभग 4GB साइज वाला यह अपडेट कॉल कैप्शन और नाउ ब्रीफ में इम्प्रूवमेंट जैसे कई AI पावर्ड फीचर्स लेकर आता है।भारतीयों को मिलना शुरू हुआ अपडेट रेडिट और एक्स पर यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी S25 सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए वन यूआई 8 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। वन यूआई 8 अपडेट फ...