नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- 22 सितंबर से लागू होने वाले GST 2.0 का असर स्कोडा की कारों पर भी देखने को मिलेगा। ऐसे में इस नई टैक्स कटौती के बाद कंपनी के पोर्टफोलियो की एंट्री लेवल काइलक SUV पर भी देखने को मिलेगा। दरअसल, कंपनी ने अपनी इस SUV के सभी वैरिएंट की नई एक्स-शोरूम कीमतों का अनाउंसमेंट कर दिया है। नई GST कटौती के बाद इस कार को खरीदना 1.20 लाख रुपए तक सस्ता हो जाएगा। नई कटौती काइलक के सभी 7 वैरिएंट पर देखने को मिलेगी। ये लॉन्च के बाद से कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन चुकी है। ऐसे में अब आप इस कार को बुक करने जा रहे हैं तब आपको इसके सभी वैरिएंट पर कितना फायदा मिलेगा, एक बार इस लिस्ट को जरूर देख लें। स्कोडा काइलक क्लासिक ट्रिम के फीचर्सइसमें 16-इंच स्टील व्हील, 6 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, मैनुअल डे/नाइट IRVM, ISOFIX एंकर, सभी पैस...