नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- कभी भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद में से एक रही रेनॉल्ट डस्टर फिर से भारत लौटने की तैयारी में है। हालांकि, इस बार नई डस्टर बिल्कुल नए अवतार में एंट्री करने जा रही है। कंपनी नई डस्टर को आगामी 26 जनवरी, 2026 के दिन लॉन्च करने का ऐलान कर चुकी है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में नई जनरेशन डस्टर को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लेटेस्ट स्पाई शॉट्स में SUV को चारों तरफ से देखा जा सकता है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि यह गाड़ी टेस्ट ड्राइव के लिए सीधे चेन्नई प्लांट से निकली है।कुछ ऐसी होगी डिजाइन डिजाइन की बात करें तो नई डस्टर का लुक पहले से ज्यादा मॉडर्न और दमदार हो गया है। इसमें Y-शेप्ड LED DRLs, नए पॉलिगोनल हेडलैम्प्स, मजबूत फ्रंट बंपर और बड़े अक्षरों में RENAULT की...