नोएडा, मई 19 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-3 स्थित कंपनी की पूर्व महिला कर्मचारी, एक कंपनी और अज्ञात के खिलाफ फेज-1 थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। महिला कर्मचारी पर आरोप है कि उसने वर्ष 2015 से 2024 में ग्राहकों का डाटा चुराकर दूसरी कंपनी को बेचा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड की डिप्टी निदेशक चारू पहुजा ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया कि उनकी कंपनी देशभर में विविध वित्तीय सेवा के क्षेत्र में कार्य करती है। हरियाणा के फरीदाबाद निवासी तृप्ति शर्मा ने उनकी कंपनी में दो नवंबर 2015 को सीनियर बिजनेस मैनेजर फाइनेंशियल प्लानिंग के पद पर नियुक्ति प्राप्त की। तृप्ति शर्मा को कंपनी के द्वारा ग्राहकों की पहचान संख्या, वित्तीय जानकारी, निवेश, पोर्ट फोलियो समेत गोपनीय डाटा संभालने का कार्य सौंपा गया था। तृप्ति श...