पलामू, फरवरी 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने मेदिनीनगर में गुरुवार को बैठक कर कांग्रेस पार्टी को ग्रास रूट तक विस्तार करने की योजना तैयार किया गया। बैठक में संगठन और अनुशासन की स्थिति पर चर्चा की गई और पार्टी के काम में रूची नहीं लेने वाले पदाधिकारियों को पद से हटाने की भी निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जय बापू जय भीम जय संविधान की सफल आयोजन किया है। इसके लिए पलामू जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि संगठन का विस्तार ग्रास रुट पर करने की जरुरत हैं। इसमें जिला स्तर से लेकर बूथ लेबल तक के कार्यकर्ता को अहम भूमिका निभाने की जरुरत है। पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता में अनुशासन का होना ...