लातेहार, मई 12 -- बेतला, प्रतिनिधि । पीटीआर प्रबंधन द्वारा वृक्षारोपण करने की बजाय ग्रास प्लांट के नाम पर हरेक वर्ष सैकड़ों हरे-भरे वृक्षों की बलि चढ़ाई जा रही है। वहीं विभाग द्वारा जंगलों में बड़े पैमाने पर हरे-भरे वृक्षों और झाड़ियों को काटे जा रहा हैं। यहां बता दें कि इसके पूर्व भी बेतला पार्क समेत कम्पार्टमेन्ट एक स्थित पलामू किला बीट के सैकड़ों वृक्ष ग्रास प्लॉट के नाम पर भेंट चढ़ चुके हैं। इसवर्ष भी कम्पार्टमेन्ट एक के असुरबांध क्षेत्र में ग्रास प्लॉट के लिए करीब 300 हेक्टेयर वन-भूमि की हरियाली खत्म की जा रही है। इसबारे में कार्य करा रहे प्रभारी वनपाल रामकुमार ने डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना के आदेश से ग्रास प्लॉट लगाने के लिए 300 हेक्टेयर भूमि की साफ-सफाई कराने की बात कही । इधर वृक्षा की कटाई का विरोध मेदिनी आजाद संघ पलामू के अध्यक्ष...