पलामू, मई 19 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्री लिमिटेड ने शनिवार की शाम में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह कर अलग-अलग क्षेत्र के कई वरीय नागरिकों को सम्मानित किया गया। सीएसआर गतिविधि के तहत कंपनी के सुरभि सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थान प्रमुख हितेंद्र अवस्थी ने किया। उन्होंने मानव संसाधन प्रमुख पद्माकर लाल दास, टेक्निकल हेड हरदीप कोहली, शिक्षाविद डॉ राजेश्वर पांडेय आदि के साथ कार्यक्रम का उदघाटन किया। हितेंद्र अवस्थी ने कहा कि क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को उनके अमूल्य योगदानों को साझा करने, वर्तमान बदलते परिवेश में उनका मार्गदर्शन पाने एवं सभी को एक मंच पर लाकर उनके योगदानों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ग्रासिम सीएसआर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह सं...