सोनभद्र, जनवरी 19 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड म्योरपुर की ग्रामसभा कुवारी में सोमवार को ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल की गई। चार माह का सिलाई प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी 20 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। ग्रामसभा में चयनित महिलाओं को पिछले चार महीनों से सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें कार्य प्रारंभ करने में सहूलियत देने के उद्देश्य से मशीनें उपलब्ध कराई गईं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर महिलाओं को कपड़ा सिलाई के व्यावहारिक गुर सिखाए गए, जिससे वे घर बैठे रोजगार कर सकें। मशीनें मिलने के बाद महिलाओं ने बताया कि इससे उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। कार्यक्र...