गाज़ियाबाद, जुलाई 11 -- गाजियाबाद। जिला बेसिक शिक्षा विभाग जिले में ग्रासरूट फुटबॉल लीग का आयोजन करेगा।इसमें कई सरकारी स्कूल के बच्चे भाग लेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि 12,19 और 20 जुलाई को कवि नगर स्थित विवेकानंद शिशु मंदिर में एवं 26 जुलाई को महामाया स्टेडियम में ग्रासरूट फुटबॉल लीग का आयोजन किया जाएगा। इस लीग का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देना एवं छात्र छात्राओं में खेल भावना एवं नेतृत्व कौशल का विकास करना है। इस लीग में भाग लेने के लिए आठ विद्यालय को बोला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...