शामली, नवम्बर 20 -- ग्राम हाथी करौदा में गुरुवार को ओपन जिम का शुभारंभ तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की चारदिवारी निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अशरफ़ अली ख़ान तथा जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। ग्राम में ओपन जिम का निर्माण विधायक अशरफ़ अली ख़ान द्वारा अपनी विधायक निधि से कराया गया है, जिसके प्रस्तावक जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार हैं। वहीं विद्यालय की चारदीवारी का निर्माण जिला पंचायत शामली द्वारा कराया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय परिसर में राष्ट्र ध्वज हेतु हाई मास्क पोल, रनिंग ट्रैक, सौंदर्यकरण सहित कई विकास कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही हाथी करौदा गांव में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की स्मृति में मुख्य द्वार के निर्माण के...