सुल्तानपुर, जनवरी 29 -- भदैंया, संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैंया सभागार में बुधवार को एक दिवसीय ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण दिया गया। सीएचसी सभागार में बुधवार को सुबह अधीक्षक डा.आरपी सिंह के निर्दशन में शुरू हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, आशा बहू, सचिव, दो ग्राम सदस्यों को बुलाया गया था। अधीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति का गठन हर ग्राम पंचायत में किया गया है। ग्राम स्वास्थ्य. स्वच्छता एवं पोषण समिति सभी स्तरों पर समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने का एक माध्यम है। सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने में इन समितियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा बच्चों के पोषाहार वितरण व टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने सदस्यों से कहा कि अति कुपोषित...