बलरामपुर, दिसम्बर 6 -- बलरामपुर, संवाददाता। विकास खंड श्रीदत्तगंज के ग्राम पिपरी कोलुही स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का निरीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण सत्र की व्यवस्थाओं, लाभार्थियों की उपस्थिति एवं स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एएनएम वंदना देवी द्वारा कुल 9 गर्भवती महिलाओं एवं 18 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका था। सीएमओ ने टीकाकरण की प्रक्रियाओं, वैक्सीन की कोल्ड चेन, अभिलेखों के रख रखाव एवं लाभार्थियों को दी जा रही परामर्श सेवाओं की भी समीक्षा की। सीएमओ डॉ रस्तोगी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों का समय पर टीकाकरण, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने का सबसे प्रभावी माध्यम है। स्वास्थ्य ...