कोडरमा, जुलाई 19 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो ने शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र भोजपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरण, एमसीपी कार्ड, शौचालय और टेक होम राशन की जांच की। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने संस्थागत प्रसव की अनिवार्यता पर जोर देते हुए गर्भवती महिलाओं को इसके लाभों की जानकारी दी, ताकि वे सुरक्षित प्रसव के लिए प्रेरित हो सकें। साथ ही लिंगानुपात संतुलन के लिए आवश्यक जागरूकता बढ़ाने की बात कही। जनप्रतिनिधि की ओर से लाभुकों के बीच पैकेट वितरित करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने लाभुकों से बातचीत कर उनके अनुभव और समस्याओं को सुना। आंगनबाड़ी कर्मियों को निर्देश दिया कि बच्चों को निर्धारित मेनू के अनुसार प्रतिदिन पोषाहार वितरित करें और बरसात के मौसम को देखते हुए केंद्र के आसपास सफाई बनाए...