कोडरमा, जुलाई 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के प्रभावी संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया गया। इस क्रम में तितली संस्था की मदद से प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया, ताकि सेवाएं अधिक सुदृढ़ हों। उपायुक्त ने जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार करने का निर्देश दिया, जो प्रखंडों में जाकर सहियाओं एवं सेविकाओं को प्रशिक्षित करेंगे। साथ ही, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रोथ चार्ट उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। की निगरानी के लिए ऐप का उपयोग सुनिश्चित करने का निर्...