अलीगढ़, जनवरी 21 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बेरोजगार महिला व पुरुषों को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित राजकीय फल संरक्षण केंद्र पर मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत 30 दिवसीय कुकरी एवं बेकरी प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन उप निदेशक उद्यान बलजीत सिंह ने किया। बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण बेरोजगार महिला-पुरुष बेकरी, फास्ट फूड एवं खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार ने पीएमएफएमई योजना पर कहा कि यह योजना सूक्ष्म एवं मध्यम खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को सशक्त बनाने के साथ किसानों की उपज को मूल्य संवर्धन के माध्यम से सुरक्षित करने में सहायक है...