रिषिकेष, अप्रैल 22 -- ब्लॉक कांग्रेस रायवाला की मंगलवार को हुई मासिक बैठक में आगामी पंचायत चुनाव की तैयरियों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने पदाधिकारियों से ग्राम स्तर पर नए लोगों को संगठन से जोड़ने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने नये कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक माह हर जिले, नगर और ब्लॉक स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कर उसके समाधान के लिये रणनीति तैयार की जाएगी। ताकि स्थानीय समस्याओं से लोगों को निजात दिलवाने में कांग्रेस मदद कर सके। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि मासिक बैठक के माध्यम से प्रदेश संगठन द्वारा जारी कार्यक्रमों का एक कैलेंडर तैयार किया जाएगा। ताकि कार्यकर्ता जनहित के लिये किये जाने वाले आंदोलन कार्यक्रमों में समय पर तैयार...