बदायूं, फरवरी 25 -- जनपद शाहजहांपुर के बाबूजी महाराज की 125वीं जयंती के अवसर पर व श्रीरामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण स्तर पर आगामी 30 अप्रैल 2025 तक एकात्म अभियान चलाया जाएगा। सोमवार को सीडीओ केशव कुमार ने बताया कि अभियान के तहत हार्टफूलनेस इंस्टीट्यूट के स्वयंसेवी प्रशिक्षकों द्वारा योग, तनाव मुक्ति एवं ज्ञान सत्र, प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने को मूलभूत कृषि तकनीक का उपयोग करते हुए जानकारी दी जाएगी। प्रदेश स्तर पर यह कार्यक्रम 15 हजार से गांव के परिवारों और नागरिकों के मध्य आयोजित किया जा रहा जाएगा। जिला स्तर, तहसील स्तर, ब्लाक स्तर और ग्राम स्तर पर अधिकारी और हार्टफूलनेस इंस्टीट्यूट के स्वयंसेवी प्रशिक्षकों के सहयोग से यह अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...